नई दिल्ली. ग्रेटा गेरविग की ‘बार्बी’ की चर्चा इन दिनों पूरी दुनिया में हो रही है. खूब शोर-शराबे के बीच रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है. ‘बार्बी’ देखने की होड़ में टीवी और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी पीछे नहीं हैं. अभी हाल ही में सीरियल ‘कुमकुम’ फेम एक्ट्रेस जूही परमार अपनी 10 साल की बेटी के साथ ये फिल्म देखने पहुंची थीं, लेकिन फिल्म शुरू होने के 10 मिनट के अंदर ही वह थिएटर छोड़ वापस चली गईं.
जूही परमार ने सोशल मीडिया पर जमकर इस फिल्म की निंदा की थी. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि ‘बार्बी’ की शुरुआत के 10 मिनट बाद ही उन्हें लगने लगा कि उन्होंने अपनी बेटी को क्या दिखा दिया. दरअसल, उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि बेटी को फिल्म दिखाने ले जाने से पहले उन्होंने इसके बारे में रिसर्च नहीं किया था. ये फिल्म 13 साल की उम्र से बड़े बच्चों के लिए है और वह अपनी बेटी को अनुचित भाषा और सीन वाली फिल्म दिखाने के लिए शर्मिंदा हैं.
‘….हॉलीवुड ये , हॉलीवुड वो..’-
फिल्म को ना पसंद करने वालों की कड़ी में अब शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का नाम भी शामिल हो चुका है. मीरा राजपूत हाल ही में ‘बार्बी’ देखने गई थीं और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक स्टोरी शेयर कर इस हॉलीवुड फिल्म पर तंज कसा था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर थिएटर स्क्रीन की एक तस्वीर साझा कर लिखा था, “ हॉलीवुड ये, हॉलीवुड वो…लेकिन हॉलीवुड कभी सॉन्ग और डांस के मामले में बॉलीवुड जैसा नहीं बन सकता है.”
क्या है ‘बार्बी’ की कहानी-
मार्गोट रोबी और रयान गोसलिंग स्टारर ये फिल्म एक फैंटसी कॉमेडी फिल्म है. इस बार ‘बार्बी’ अपने बार्बी लैंड से निकल कर इंसानों की दुनिया में आती है. इंसानों की दुनिया में कदम रखते ही ‘बार्बी’ और ‘केन’ की दुनिया ही बदल जाती है. वह दोनों अपनी खोज में निकल जाते हैं. साथ ही फिल्म के जरिये समाज में महिलाओं के स्थान पर भी व्यंग किया गया है.
.
Tags: Entertainment news., Mira Rajput, Shahid kapoor
FIRST PUBLISHED : July 26, 2023, 17:39 IST
For More Related News Visit Entertainment